देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने पीआरडी कर्मियों की समस्याओं को उठाते हुए सरकार से न्याय की मांग उठाई है. आंदोलनकारियों ने कहा पीआरडी जवान पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी वर्षों से निभाते आ रहे हैं. चुनाव ड्यूटी, परीक्षाएं, मेला, त्योहार, सुरक्षा व्यवस्था, विभागीय कार्य और ट्रैफिक व्यवस्था तक की जिम्मेवारी को ये जवान बखूबी निभाते हैं, लेकिन हाल ही में एक पत्र जारी किया गया है कि पीआरडी के वर्दीधारी जवानों की जगह एक प्राइवेट एजेंसी लाने की तैयारी की जा रही है. जिसका राज्य आंदोलनकारी घोर विरोध करते हैं.
आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा निदेशालय की ओर से अमृत कौशल विकास योजना के माध्यम से प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की भर्ती 15 मार्च से शुरू कराई जा रही है. जबकि प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी जवान का विकास और सुदृढ़ीकरण किया जाना चाहिए. उन्हें अच्छा प्रशिक्षण देकर और मजबूत बनाना चाहिए. ताकि उनको मूलभूत सुविधाएं मिलने के साथ में उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Rekha Arya Action: नंदा गौरा योजना फर्जीवाड़ा मामला, रेखा आर्य ने दिए कार्रवाई के निर्देश