उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद राजेश रावत के अपमान पर भड़के राज्य आंदोलनकारी, मीना बिष्ट को बर्खास्त करने की मांग

देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट द्वारा शहीद राजेश रावत का अपमान किए जाने का राज्य आंदोलनकारियों ने विरोध किया है. मामले में राज्य आंदोलनकारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन सौंप कर मीना बिष्ट को बर्खास्त करने की मांग की है.

board meeting of dehradun municipal corporation
मीना बिष्ट को बर्खास्त करने की मांग

By

Published : Apr 28, 2022, 2:42 PM IST

देहरादून:नगर निगम की बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहा (Councilor Meena Bisht called martyr Rajesh Rawat a stone pelter) जिसका बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज इसके विरोध में राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मेयर सुनील उनियाल गामा से मिला और ज्ञापन सौंपा.

आंदोलनकारियों ने कहा कांग्रेसी पार्षद ने शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत के लिए जो बयान दिया है, वो बहुत ही घृणित और निंदनीय है. जिसके लिए महिला पार्षद को बोर्ड से बर्खास्त करके किसी अन्य को नॉमिनेट पार्षद बनाया जाए. आंदोलनकारियों ने ये भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी शहीदों या फिर राज्य आंदोलनकारियों का अपमान करेगा तो उसे राज्य से खदेड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू कानून, हिमाचल ही होगा रोल मॉडल !

मेयर सुनील उनियाल गामा (Mayor Sunil Uniyal Gama) ने कहा कांग्रेसी पार्षद मीना बिष्ट ने जिस तरह से शहीद राजेश रावत का बोर्ड बैठक में अपमान (Martyr Rajesh Rawat insulted in board meeting) किया है, वह निंदनीय है. हमें भी काफी आहत हुआ है. आज आंदोलनकारी साथी ज्ञापन सौंपने आए थे और मैंने आश्वासन दिया है कि एक कमेटी बनाई जाएगी और आरोपी पार्षद की सदस्यता खत्म करने के लिए विचार किया जाएगा.

बता दे कि देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में देहरादून नई बस्ती चंद्र रोड का नाम शहीद राजेश रावत के नाम पर रखे जाने का कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने विरोध किया. साथ ही हंगामा करते हुए शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत को पत्थरबाज कहा. जिसके बाद बीजेपी पार्षदों ने शहीद के अपमान को लेकर जमकर हंगामा काटा और कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट से माफी मांगने को कहा.

जिसके बाद मीना बिष्ट बोर्ड की बैठक छोड़कर चली गई. हालांकि, मामला तूल पकड़ता देख कांग्रेस ने भी पार्षद मीना बिष्ट को पार्टी से निलंबित कर दिया है. आज इसी मुद्दे को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मेयर सुनील उनियाल गामा से मिला और ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details