देहरादून:राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश मुख्यालय के गेट के बाहर अधिसूचना की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया. इसके साथ ही समिति की महिला शाखा की केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पत्र भी सौंपा.
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने से नाराज आंदोलनकारी समिति महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पत्र सौंपा. इस दौरान सावित्री नेगी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने जिस राज्य के लिए लड़ाई लड़ी थी. उस राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए थी.