देहरादूनःकेंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक ऑल वेदर चारधाम सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. समिति ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि चारधाम सड़क निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ों की कटिंग करने वाले मलबे को वैज्ञानिक रूप से व्यवस्थित नहीं किया गया है. जिससे कई तरह समस्याएं सामने आ रहीं हैं.
चारधाम सड़क कार्य योजना का निरीक्षण करने वाली समिति ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह निष्कर्ष निकाला कि कार्य योजना के दौरान कई तरह के आवश्यक विषयों को दरकिनार कर निर्माण कार्य में जल्दबाजी से काम लिया गया है. इन सब मामलों को लेकर समिति आगामी नवंबर माह में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर सड़क व परिवहन मंत्रालय को सौंपी जाएगी.
उत्तराखंड के परिपेक्ष में चारधाम की ऐतिहासिक सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रही समिति ने यह भी पाया कि कई स्थानों में अलग-अलग जगह मलबे के डंपिंग जोन के लिए भले ही सुरक्षा दीवार तैयार की गई हो लेकिन कई डंपिंग जोन की दीवारें कमजोर हैं. जिन पर किसी तरह से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.