उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत पहुंचे ऋषिकेश, महाशिवरात्रि पर व्यवस्थाओं का लिया जाएजा - एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत

महाशिवरात्रि के इंतजामों को परखने के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने त्रिवेणीघाट और चंद्रेश्वर महादेव मंदिर और वीरभद्र महादेव मंदिर में भी इंतजामों का जायजा लिया.

Mahashivratri 2021
Mahashivratri 2021

By

Published : Mar 9, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:17 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना काल में धार्मिक आयोजन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क है. अफसर किसी भी तरह से संक्रमण न फैले इसके लिए इंतजामों को मुकम्मल करने में जुटे हैं. जिले के कप्तान खुद महाशिवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को परखने के लिए जगह-जगह निरीक्षण कर रहे हैं.

इसी क्रम में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश पहुंचे और त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. चंद्रेश्वर महादेव मंदिर और वीरभद्र महादेव मंदिर में भी इंतजामों का जायजा लिया. निरीक्षण में उन्होंने कोतवाल रितेश शाह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. एसएसपी ने नगर क्षेत्र में पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट भी चेक किए. निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व और कुंभ मेला को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौकस रखा जाए.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र की विदाई, समर्थकों की आंखें भर आईं

इस दौरान एसएसपी ने चेताया कि ड्यूटी में किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मियों को व्यवहार संयमित रखने को भी कहा.

Last Updated : Mar 9, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details