उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - शस्त्रों को खोलने-जोड़ने की कार्रवाई

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

SSP Yogendra Singh Rawat
SSP Yogendra Singh Rawat

By

Published : Mar 3, 2021, 8:30 PM IST

देहरादूनः बुधवार को एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून को निर्देशित किया कि वे सभी थाना प्रभारी और वरिष्ठ उपनिरीक्षक क्रमवार प्रत्येक शुक्रवार को थाने में उपस्थित आधे पुलिस बल के साथ पुलिस ड्रिल कराने, दंगा नियंत्रण ड्रिल व तम्बू लगाने का अभ्यास कराएं, जिससे दंगे व आपदा के समय पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई हो सके और राहत बचाव कार्य आसान तरीके से किया जा सके.

एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण.

साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को असलहों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए और उनका अभ्यास कराया जाए. मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारीयों को ड्यूटी पर जाने से पहले कम से कम 2 बार शस्त्र का अभ्यास अवश्य कराया जाए.

एसएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान शस्त्रों को खोलने-जोड़ने की कार्रवाई करायी गयी और इस दौरान जो भी कमियां पायी गईं, उनको दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही निर्देश दिए गए कि अब पुलिस लाइन में माह में शस्त्रों को खोलने-जोड़ने का प्रत्येक कर्मचारी को नियमित अभ्यास करना होगा और पुलिस लाइन में नियमित रूप से परेड होगी क्योंकि अब तक कोविड के कारण परेड नहीं हो रही थी.

ये भी पढ़ेंःबजट 2021ः आम से लेकर खास पर कितनी खरी उतरेगी त्रिवेंद्र सरकार, खास रिपोर्ट

वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की बुधवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण के दौरान सभी थाना प्रभारी और वरिष्ठ उप निरीक्षक क्रमवार प्रत्येक शुक्रवार को थाने में उपस्थित आधे पुलिस बल के साथ पुलिस ड्रिल कराने व दंगा नियंत्रण ड्रिल व तम्बू लगाने का अभ्यास कराये जाने के निर्देश दिए हैं, जिससे दंगे व आपदा के समय कम से कम समय में पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई व राहत और बचाव कार्य आसान तरीके से किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details