उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP योगेंद्र रावत ने किया पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण, सुनी समस्याएं - एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आज पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनी.

SSP Yogendra Singh Rawat
SSP योगेंद्र रावत ने किया पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पद ग्रहण करने के बाद रविवार को पहली बार पुलिस लाइन देहरादून का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन में स्थित सभी शाखाओं में मौजूद रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया. साथ ही मौजूद अधिकारियों को रिकॉर्ड के रख-रखाव और ड्यूटियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. निरीक्षण के बाद एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवासों और कर्मचारियों के रहने के लिए निर्मित बैरकों और मैस का निरीक्षण कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन द्वारा बताया गया कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए बनायी गयी आवासीय कॉलोनी में कुछ आवासों की स्थिती अत्यंत जर्जर है. जिसके सम्बन्ध में एसएसपी द्वारा प्रधानलिपिक को प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय से पत्राचार किये जाने के लिए निर्देशित किया गया.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या के सम्बन्ध में अपने सुपरविजन अधिकारी को किसी भी समय बता सकता है. यदि उनकी समस्याओं का निराकरण सुपरविजन अधिकारी के स्तर से न हो पाये तो सम्बन्धित पुलिसकर्मी सीधे एसएसपी कार्यालय में अपनी समस्या बता सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए अनुशासन से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details