उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बॉर्डर पर हो रही कोरोना जांच, SSP ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून के बॉर्डर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है. देर रात एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया.

SSP Yogendra Singh Rawat
SSP Yogendra Singh Rawat

By

Published : Apr 3, 2021, 11:07 AM IST

देहरादून:प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. इसको देखते हुए देहरादून के बॉर्डर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है. कैंप का देर रात एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने बाहर से आने वाले वाहनों व लोगों की अच्छे तरीके से चेकिंग करने के लिए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन व चौकी प्रभारी आशारोड़ी को निर्देशित किया है. उन्होंने अधिकारियों से सतर्कता बरतते हुए स्वयं को सुरक्षित रखकर चेकिंग करने के निर्देश दिए.

शुक्रवार देर रात एसएसपी ने आशारोड़ी चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए आशारोड़ी में लगाए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर प्रतिदिन की जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बता दें कि, राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद 12 राज्यों से उत्तराखंड में आने वालों के लिए बॉर्डर पर एक अप्रैल से टेस्टिंग शुरू कर दी गई. बॉर्डर पर लगाए गए मेडिकल कैंप में बाहर से आने वालों का कोरोना टेस्ट कराकर ही जनपद में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

पढ़ें:दुर्गम क्षेत्रों में चौपाल के जरिए अधिकारी सुनेंगे जन समस्या, सीएम ने दिए निर्देश

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी की गई का गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बाहर से आने वाले वाहनों व लोगों की प्रॉपर चेकिंग करने के लिए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन और चौकी प्रभारी आशारोड़ी को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा चेकिंग के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतते हुए स्वयं को सुरक्षित रखकर चेकिंग करने के लिए सभी कर्मियों को निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details