देहरादून:प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. इसको देखते हुए देहरादून के बॉर्डर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है. कैंप का देर रात एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने बाहर से आने वाले वाहनों व लोगों की अच्छे तरीके से चेकिंग करने के लिए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन व चौकी प्रभारी आशारोड़ी को निर्देशित किया है. उन्होंने अधिकारियों से सतर्कता बरतते हुए स्वयं को सुरक्षित रखकर चेकिंग करने के निर्देश दिए.
शुक्रवार देर रात एसएसपी ने आशारोड़ी चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए आशारोड़ी में लगाए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर प्रतिदिन की जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बता दें कि, राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद 12 राज्यों से उत्तराखंड में आने वालों के लिए बॉर्डर पर एक अप्रैल से टेस्टिंग शुरू कर दी गई. बॉर्डर पर लगाए गए मेडिकल कैंप में बाहर से आने वालों का कोरोना टेस्ट कराकर ही जनपद में प्रवेश करने दिया जा रहा है.