सितारगंज: संपूर्णानंद शिविर और केंद्रीय कारागार से वापस लौटते समय एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का काफिला अचानक सितारगंज मुख्य चौराहे पर रुक गया. जिसके बाद एसएसपी ने खुद यातायात व्यवस्था की कमान अपने हाथों में संभाल ली. इस दौरान एसएसपी ने पुलिस को बिना हेलमेट और मास्क घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं एसएसपी का काफिला सितारगंज के मुख्य चौक पर रुकने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. इस दौरान एसपी सीटी देवेंद्र पीचा भी मौजूद थे.
बता दें कि, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का काफिला संपूर्णानंद शिविर और केंद्रीय कारागार से वापस लौट रहा था की अचानक मुख्य चौराहे पर रुक गए. जिसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों ने मुख्य चौराहे के आसपास घेरा बनाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान मास्क और बिना हेलमेट घूमने वालों पर चालान का कार्रवाई की गई. मौके पर मौजूद एसपी सीटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बिना हेलमेट और बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने लोगों से घर से निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील की.