उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: मुख्य चौराहे पर एसएसपी ने अचानक गाड़ी रोकर संभाली यातायात की कमान - SSP Barinderjit Singh

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का काफिला संपूर्णानंद शिविर और केंद्रीय कारागार से वापस लौट रहा था की अचानक मुख्य चौराहे पर रुक गए. जिसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों ने मुख्य चौराहे के आसपास घेरा बनाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.

एसएसपी ने संभाली ट्रैफिक कमान
मुख्य चौराहे पर एसएसपी ने अचानक गाड़ी रोकर संभाली यातायात की कमान

By

Published : Jun 6, 2020, 5:31 PM IST

सितारगंज: संपूर्णानंद शिविर और केंद्रीय कारागार से वापस लौटते समय एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का काफिला अचानक सितारगंज मुख्य चौराहे पर रुक गया. जिसके बाद एसएसपी ने खुद यातायात व्यवस्था की कमान अपने हाथों में संभाल ली. इस दौरान एसएसपी ने पुलिस को बिना हेलमेट और मास्क घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं एसएसपी का काफिला सितारगंज के मुख्य चौक पर रुकने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. इस दौरान एसपी सीटी देवेंद्र पीचा भी मौजूद थे.

मुख्य चौराहे पर एसएसपी ने अचानक गाड़ी रोकर संभाली यातायात की कमान.

बता दें कि, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का काफिला संपूर्णानंद शिविर और केंद्रीय कारागार से वापस लौट रहा था की अचानक मुख्य चौराहे पर रुक गए. जिसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों ने मुख्य चौराहे के आसपास घेरा बनाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान मास्क और बिना हेलमेट घूमने वालों पर चालान का कार्रवाई की गई. मौके पर मौजूद एसपी सीटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि बिना हेलमेट और बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने लोगों से घर से निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील की.

पढ़ें-उत्तराखंड के सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन, लोग संरक्षित वृक्षों का कर सकेंगे दीदार

वहीं एसएसपी बरिंदरजीत सिंह की गाड़ी मुख्य चौराहे पर रुकने की सूचना पर आनन-फानन में कोतवाली से काफी मात्रा में फोर्स आ गई. जिसके बाद काफी देर तक मुख्य चौक पर बाइक पर बिना हेलमेट और बिना मास्क वालों पर कार्रवाई का सिलसिला चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details