देहरादून: राजधानी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए एसएसपी ने एक नई शुरुआत की है. सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति के लिए लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान को लागू किया गया है. नए प्लान के तहत घंटाघर से दर्शन लाल की ओर आने वाले सभी वाहनों को लेफ्ट टर्न लेकर लेंसडाउन चौक की ओर भेजा जाएगा. इस प्लान को लागू करने का मुख्य उद्देश्य दर्शन लाल चौक और घंटाघर पर यातायात के दबाव को कम करना है.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रयोग के तौर पर इस प्लान को दर्शन लाल चौक पर लागू किया है. अगर ये प्लान सफल हो जाता है तो इस प्लान को जिले के अन्य दबाव वाले चौराहों पर भी लागू किया जाएगा. साथ ही नशे के खिलाफ स्कूल और कॉलेज में जाकर जागरुक अभियान चलाया जाएगा.
एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्कूल खुलने और छुट्टी के समय यातायात दबाव वाले स्थानों पर उपस्थित रहें. साथ ही यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को निश्चित करेंगे. इसके अलावा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच में जाकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.