उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाम से निजात दिलाने की पहल, लागू हुआ लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रयोग के तौर पर लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान को दर्शन लाल चौक पर लागू किया है. अगर ये प्लान सफल हो जाता है तो इस प्लान को जिले के अन्य दबाव वाले चौराहों पर भी लागू किया जाएगा.

एसएसपी ने शुरू की नई पहल.

By

Published : Aug 8, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 9:03 PM IST

देहरादून: राजधानी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए एसएसपी ने एक नई शुरुआत की है. सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति के लिए लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान को लागू किया गया है. नए प्लान के तहत घंटाघर से दर्शन लाल की ओर आने वाले सभी वाहनों को लेफ्ट टर्न लेकर लेंसडाउन चौक की ओर भेजा जाएगा. इस प्लान को लागू करने का मुख्य उद्देश्य दर्शन लाल चौक और घंटाघर पर यातायात के दबाव को कम करना है.

एसएसपी ने शुरू की नई पहल.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रयोग के तौर पर इस प्लान को दर्शन लाल चौक पर लागू किया है. अगर ये प्लान सफल हो जाता है तो इस प्लान को जिले के अन्य दबाव वाले चौराहों पर भी लागू किया जाएगा. साथ ही नशे के खिलाफ स्कूल और कॉलेज में जाकर जागरुक अभियान चलाया जाएगा.

एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्कूल खुलने और छुट्टी के समय यातायात दबाव वाले स्थानों पर उपस्थित रहें. साथ ही यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को निश्चित करेंगे. इसके अलावा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच में जाकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी

इस अभियान के नोडल अधिकारी के तौर पर सीओ डालनवाला जया बलूनी को नियुक्त किया गया है. विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों और छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम आयोजित कर अभियान को सफल बनाने के लिए उनके सुझाव मांगे जाएंगे. जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसएसपी द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि वो अपने आसपास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में कोई भी सूचना होने पर उसे तत्काल संबंधित थाने को उपलब्ध कराएं.

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान को लागू किया गया है. ये प्लान वर्तमान में घंटाघर से दर्शन लाल चौक तक ही होगा. इस प्लान के सकारात्मक परिणाम आने पर यू टर्न और लेफ्ट टर्न जिले के अन्य दबाव वाले चौराहों पर भी लागू किया जाएगा.

Last Updated : Aug 8, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details