उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक्शन मोड पर प्रशासन, SSP ने तैयारियों को लेकर किया निर्देशित - rishikesh latest hindi news

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि पर नीलकंठ मंदिर में पूजन के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे नीलकंठ मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

Neelkanth Temple
एसएसपी श्वेता चौबे

By

Published : Jan 29, 2023, 9:10 AM IST

ऋषिकेश:महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए एसएसपी पौड़ी ने निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर परिसर के साथ ही पैदल मार्ग व पार्किंग स्थल का जायजा लिया. जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर पुलिस अधिकारियों को पर्व से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए.

शनिवार को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे नीलकंठ मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने पहले भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया. इसके बाद वह मंदिर परिसर के निरीक्षण के लिए निकल गई. महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक इंतजाम जुटाने के निर्देश दिए. गरुड़चट्टी, बाघखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत और टैक्सी यूनियन की पार्किंग का जायजा भी लिया. पुलिस अधिकारियों को शिवभक्तों के लिए पार्किंग और पैदल मार्ग पर शिवभक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

एसएसपी श्वेता चौबे ने पार्वती मंदिर से नीलकंठ धाम तक पैदल ढलान पर वाले रास्तों पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर तैयार कर लगाने को भी कहा. उन्होंने मंदिर और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी मातहत अधिकारियों को दिए. लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. निरीक्षण में एसपी शेखर सुयाल, सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं आदि शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-BJP Meeting: मसूरी में बीजेपी मंडल की बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

महाशिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त: इस बार महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी, 2023 को रात 08 बजकर 02 पर शुरू हो रही है और 19 फरवरी 2023 को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. इस समय शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में शिवरात्रि का व्रत और पूजन 18 फरवरी 2023 को ही किया जाएगा.

पूजा की सामग्री: शिव की आराधना के समय बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद चंदन, मदार पुष्प, सफेद फूल, गंगाजल, गाय का दूध, मौसमी फल, आदि सामग्रियां रखें और विधिपूर्वक भोलेनाथ का पूजन करें. महाशिवरात्रि का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, कष्ट एवं संकट दूर हो जाते है. शंकर कृपा से आरोग्य प्राप्त होता है, सुख, सौभाग्य बढ़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details