उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर SSP का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - पी रेणुका देवी ऋषिकेश निरीक्षण

कुंभ कार्यों के मद्देनजर सुपर जोनल अधिकारी कुंभ और एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने ऋषिकेश के विभिन्न घाटों, चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. साथ ही कुंभ मेला पुलिस को भी ब्रीफ किया.

pauri ssp p renuka
एसएसपी पी रेणुका देवी

By

Published : Apr 2, 2021, 3:28 PM IST

ऋषिकेशः आस्था के महापर्व कुंभ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है. इसी के साथ अब उम्मीद जताई जा रही है कि 12 अप्रैल के गंगा स्नान पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार ही नहीं बल्कि, ऋषिकेश भी पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की गंगा घाटों पर सुरक्षा और ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सुपर जोनल अधिकारी एसएसपी पौड़ी ने ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र का निरीक्षण किया.

एसएसपी पी रेणुका देवी ने कुंभ मेला पुलिस को ब्रीफ किया.

पौड़ी के एसएसपी पी रेणुका देवी ने पार्किंग व ट्रैफिक प्लान को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया. व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. निरीक्षण के बाद एक कॉलेज के अंदर स्थानीय और कुंभ मेला पुलिस को भी ब्रीफ किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस का व्यवहार मधुर होना चाहिए. पुलिसकर्मियों को गंगा स्नान की तारीख से पहले ड्यूटी पॉइंट पर समस्याओं से भी उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए. जिससे समय रहते समस्याओं का समाधान किया जा सकें.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने खोया-पाया केंद्र का किया उद्घाटन

वहीं, चिन्हित बस पार्किंग से श्रद्धालुओं को पैदल और लोकल वाहनों से गंगा घाट तक जाने की इजाजत होगी. एसएसपी रेणुका ने बताया कि फिलहाल निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आई हैं. फिर भी जो कमियां अधीनस्थ अधिकारियों की ओर से ड्यूटी के दौरान बताई जाएगी. उनका तत्काल समाधान किया जाएगा. पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत भी पुलिस कर्मियों को दी है. साथ ही बताया ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर कई जगह डायवर्जन का रूट प्लान भी तैयार किया गया है. जिसे स्थिति के हिसाब से लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details