ऋषिकेशः आस्था के महापर्व कुंभ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है. इसी के साथ अब उम्मीद जताई जा रही है कि 12 अप्रैल के गंगा स्नान पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार ही नहीं बल्कि, ऋषिकेश भी पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की गंगा घाटों पर सुरक्षा और ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सुपर जोनल अधिकारी एसएसपी पौड़ी ने ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र का निरीक्षण किया.
पौड़ी के एसएसपी पी रेणुका देवी ने पार्किंग व ट्रैफिक प्लान को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया. व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. निरीक्षण के बाद एक कॉलेज के अंदर स्थानीय और कुंभ मेला पुलिस को भी ब्रीफ किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस का व्यवहार मधुर होना चाहिए. पुलिसकर्मियों को गंगा स्नान की तारीख से पहले ड्यूटी पॉइंट पर समस्याओं से भी उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए. जिससे समय रहते समस्याओं का समाधान किया जा सकें.