देहरादून: आगामी छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों में सक्रिय छात्र संगठनों के साथ बैठक की. इस बैठक में छात्र संघ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता और अव्यवस्था न फैलाने संबंधित हिदायत दी गई. एसएसपी के आदेश के अनुसार, थाना डालनवाला पुलिस ने डीएवी और डीबीएस कॉलेज मे 67 छात्र और छात्र नेताओं के सीआरपीसी के तहत चालान की कार्रवाई की.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान छात्रों और छात्र नेता के द्वारा किसी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए एसएसपी ने एक बैठक का आयोजन किया. एसएसपी के आदेश अनुसार, ऐसे छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. डालनवाला पुलिस ने डीएवी और डीबीएस कॉलेज में आगामी छात्र संघ चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्र संघ चुनाव में सक्रिय 67 छात्र और छात्र नेताओं के खिलाफ सीआरपीसी के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में रिपोर्ट भेजी.