उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP की क्लास में क्षेत्रधिकारियों को पढ़ाया गया लंबित मुकदमों को जल्द निपटाने का पाठ - उत्तराखंड समाचार

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने सर्किल ऑफिसरों के साथ की अहम बैठक. कानून व्यवस्था को बनाये रखने के संबंध में दिए जरूरी दिशा-निर्देश.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

By

Published : May 30, 2019, 9:19 PM IST

देहरादून:कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जिले के सभी क्षेत्रधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान SSP ने सभी अपने क्षेत्रों के थानों में लंबित मुकदमों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा. इसके अलावा थानों में पड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे को लेटेस्ट अपडेट करने के लिए फार्म प्रक्रिया पूरी की जाए. साथ ही नकबजनी ओर चोरियों पर लगाम लगाने के लिए वेरिफिकेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि मीटिंग के समय सभी अधिकारियों को कहा गया है कि जितने भी चोरी से जुड़े केस हैं उनमें सही तरीके से वेरिफाइ कर निपटाया जाए.

पढ़ें-यहां पुलिस के जवानों को हर पल लगा रहता है जान का डर, नहीं रहना चाहते इस बैरक में

बता दें कि देहरादून जिसे शांत नगरी के नाम से जाना जाता है, वहां क्राइम के कई मामले सामने आने लगे हैं. दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. दिनोंदिन चरमराती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी ने मीटिंग कर सभी को दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details