देहरादून:कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जिले के सभी क्षेत्रधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान SSP ने सभी अपने क्षेत्रों के थानों में लंबित मुकदमों को जल्द से जल्द निपटाने को कहा. इसके अलावा थानों में पड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे को लेटेस्ट अपडेट करने के लिए फार्म प्रक्रिया पूरी की जाए. साथ ही नकबजनी ओर चोरियों पर लगाम लगाने के लिए वेरिफिकेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि मीटिंग के समय सभी अधिकारियों को कहा गया है कि जितने भी चोरी से जुड़े केस हैं उनमें सही तरीके से वेरिफाइ कर निपटाया जाए.