उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में उप निरीक्षकों को किया गया इधर-उधर, यहां देखें लिस्ट - SSP Janmejay Khanduri transfers sub inspectors in Dehradun

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने लंबे समय से एक ही थानों में जमे कई उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किये गये हैं. इस फेरबदल से विभागीय गलियारे में हलचल बढ़ गई है.

Dehradun SSP Janmejay Khanduri
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी

By

Published : Dec 8, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:48 AM IST

देहरादून:एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कई उप निरीक्षकों के तबादले (sub inspectors transfer in uttarakhand) किये हैं. इनमें कई थाना-चौकियों के 13 उपनिरीक्षक को इधर से उधर किया गया है. साथ ही उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे.

गौर हो कि एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. लंबे समय से एक ही थानों में जमे कई उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किये गये हैं. इस फेरबदल से विभागीय गलियारे में हलचल बढ़ गई है. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने 13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है.

उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को थाना क्लेमेंटटाउन से थाना बसंत विहार भेजा गया.जबकि उप निरीक्षक अनीता बिष्ट को थाना राजपुर से कोतवाली डालनवाला ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक शिव मोहन शाह को थाना नेहरू कॉलोनी से थाना प्रेमनगर स्थानांतरण किया गया है.

पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर किए सीज

इन अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

1- उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा को थाना रायपुर से थाना सेलाकुई भेजा गया.
2- उप निरीक्षक दीपक रावत को चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
3- उपनिरीक्षक शिव मोहन शाह को थाना नेहरू कॉलोनी से थाना प्रेमनगर भेजा गया.
4- उप निरीक्षक नवनीत भंडारी को थाना कैंट से चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
5- उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर भेजा गया.
6- उप निरीक्षक राकेश पुंडीर को चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर से थाना सहसपुर भेजा गया.
7- उप निरीक्षक दीवान सिंह रमोला को कोतवाली ऋषिकेश से थाना कैंट भेजा गया.
8- उप निरीक्षक राकेश पवार को थाना नेहरू कॉलोनी से शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया.
9- उप निरीक्षक भरत सिंह चौधरी को कोतवाली पटेल नगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया.
10- उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को थाना कैंट से थाना सेलाकुई भेजा गया.
11- उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को थाना क्लेमेंटटाउन से थाना बसंत विहार भेजा गया.
12- उप निरीक्षक अनीता बिष्ट को थाना राजपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
13- उपनिरीक्षक आलोक गौड़ को थाना राजपुर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया.

Last Updated : Dec 8, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details