देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तराखंड पुलिस महकमे में लगातार तबादले हो रहे हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई साथ ही 5 उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं.
गौर हो कि एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी और 5 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. पुलिस उपाधीक्षकों की बात करें तो सर्वेश पंवार को सीओ सिटी देहरादून की जिम्मेदारी मिली है. नरेंद्र पंत को सीओ सदर देहरादून सहित ऑपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा और एलआईयू की जिम्मेदारी दी गई. नीरज सेमवाल को देहरादून पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल सेल का दायित्व दिया गया है.