उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में उप निरीक्षकों को किया गया इधर-उधर, तीन पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

By

Published : Dec 22, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 8:53 AM IST

उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल जारी है. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई साथ ही 5 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है.

Uttarakhand  Police
पुलिस मुख्यालय देहरादून

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तराखंड पुलिस महकमे में लगातार तबादले हो रहे हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई साथ ही 5 उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है. इन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश दिए गए हैं.

गौर हो कि एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी और 5 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. पुलिस उपाधीक्षकों की बात करें तो सर्वेश पंवार को सीओ सिटी देहरादून की जिम्मेदारी मिली है. नरेंद्र पंत को सीओ सदर देहरादून सहित ऑपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा और एलआईयू की जिम्मेदारी दी गई. नीरज सेमवाल को देहरादून पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल सेल का दायित्व दिया गया है.

पढ़ें-BJP ने विजय संकल्प यात्रा में लिया स्कूली बच्चों का सहारा, खड़े हुए सवाल तो मदन कौशिक मुकरे

इन उप निरीक्षकों को किया गया इधर-उधर-

  1. उप निरीक्षक रघुवीर सिंह को कोतवाली कैंट से थाना रानीपोखरी भेजा गया.
  2. उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से थाना सेलाकुई भेजा गया.
  3. उप निरीक्षक मुकेश नेगी को कोतवाली ऋषिकेश से थाना सेलाकुई भेजा गया.
  4. उप निरीक्षक उत्तम रमोला को थाना राजपुर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  5. उप निरीक्षक विजेंदर सकलानी को पुलिस लाइन से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि तीन पुलिस उपाधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही पांच उप निरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए उनको तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Dec 22, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details