उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून एसएसपी ने चार चोरियों का किया खुलासा, सभी आरोपी सलाखों के पीछे - देहरादून पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने थाना विकास नगर में हुई दो चोरियों और थाना क्लेमेंट टाउन और थाना ऋषिकेश में हुई एक-एक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

SSP Janmejay Khanduri
देहरादून एसएसपी ने चार चोरियों का किया खुलासा

By

Published : May 12, 2022, 6:13 PM IST

देहरादून:एसएसपी में देहरादून जिले में हुई चार चोरी की घटनाओं का खुलासा (Dehradun police revealed theft cases) किया है. यह चोरियां थाना विकास नगर, थाना क्लेमेंट टाउन और थाना ऋषिकेश में हुई थी. वहीं, चोरों के पास से चोरी का सामान और हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

पहला मामले में थाना विकास नगर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो अभियुक्त को शक्ति नगर नहर के पास से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, 09 जिंदा कारतूस व चोरी की गई बाइक बरामद की गई है. वहीं, दूसरे मामले में थाना विकासनगर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को जीवनगढ़ से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है.

पढ़ें-उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात, जवाब दे गए राज्य सरकार के इंतजाम !

वहीं, साथ ही तीसरे मामले में थाना ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को चोरी में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी के साथ गिरफ्ता किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी व लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई है. इस चोरी का मास्टरमाइंट पीड़ित का सगी मौसी का लड़का ही निकला.

चौथा मामला थाना क्लेमेंट टाउन में मंदिर में हुई चोरी है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बड़कली रोड से चोरी की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि थाना विकास नगर में दो, थाना क्लेमेंट टाउन और थाना ऋषिकेश में हुई एक-एक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details