देहरादून:एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देर रात घूमने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को फटकार लगाई. साथ ही शहर की ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था को जायजा लिया. वहीं, किसी भी क्षेत्र की ट्रैफिक सिंगनल खराब होने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
एसएसपी जनमजेय खंडूरी ने पद ग्रहण करने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं. शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे से 2 बजे तक देहरादून के घंटाघर सहित कई क्षेत्रों का घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देर रात शराब पीकर आ रहे दो युवकों को एसएसपी ने रोक कर आईडी कार्ड मांगा और उनको पुलिस के नियम बताकर भविष्य में नियमों का पालन करने की बात कहा और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया की इन दोनों लोगों के परिजनों को बुलाकर ही छोड़ा जाए.