विकासनगर: साहिया क्षेत्रवासी लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने साहिया में पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन किया. बता दें कि पिछले कई वर्षों से साहिया क्षेत्र में ग्रामीणों पुलिस चौकी की मांग कर रहे थे. वहीं साहिया में चौकी नहीं होने से राजस्व पुलिस कार्य देख रही थी. दिसंबर 2021 से क्षेत्र में राजस्व पुलिस अपनी मांगों को लेकर पुलिस कार्य का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, जिस कारण से क्षेत्र में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही थी.
इस दौरान क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों और अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा था. पिछले दिनों साहिया में एक युवक की हत्या का मामला सुर्खियों में रहा. जिस कारण से क्षेत्र की जनता ने कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस चौकी की मांग की थी. वही कई संगठनों ने डीजीपी को भी ज्ञापन दिए थे.
SSP जन्मेजय खंडूरी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन. ये भी पढ़ें: बागेश्वर:मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 39 युवाओं को मिला 1.7 करोड़ रुपये का ऋण
विधानसभा सत्र में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी इस मुद्दे को बड़े जोर शोर से विधानसभा में उठाया था. जिसको देखते हुए आज एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने साहिया में पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन किया गया. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा साहिया में पुलिस चौकी पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी थी, लेकिन जमीन ना मिलने के कारण पुलिस चौकी नहीं खुल पाई.
जिलाधिकारी ने राजस्व चौकी उपलब्ध करवाया और शीघ्र ही मेरे द्वारा साहिया में चौकी इंचार्ज तैनात किया गया. 6 कांस्टेबल का ट्रांसफर कर साहिया पुलिस चौकी भेजा गया है. एसएसपी ने कहा नशे के खिलाफ जिस तरह अन्य थानों और चौकियों में अभियान चलाया जाता है. इसी तरह साहिया चौकी क्षेत्र में भी चलाया जाएगा. क्षेत्र में गश्त की जाएगी, बाजार में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पब्लिक की समस्या को पुलिस के माध्यम से भी निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा.