देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी और देहरादून में में नये साल और क्रिसमस के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है. क्योंकि बाहरी राज्यों से नये साल और क्रिसमस को मनाने काफी तादाद में लोग मसूरी का रुख करते हैं. जिसको देखते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गौर हो कि बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने नये साल और क्रिसमस को लेकर यातायात को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा नियमों का पालन न करने और नो पार्किग जोन में अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा कर यातायात को बाधित करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. साथ ही एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि वह सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्लान तैयार करें.