उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा बलों की हुई ब्रीफिंग, SSP ने दिए दिशा निर्देश - देहरादून विधानसभा सत्र

विधानसभा सत्र को लेकर एसएसपी ने सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग की. साथ ही एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों और अराजक तत्वों को बैरियर पार न करने की निर्देश दिए.

ssp-instructed.
विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा बलों की हुई ब्रीफिंग.

By

Published : Dec 3, 2019, 10:44 PM IST

देहरादून: 4 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इस दौरान सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल की मंगलवार को एसएसपी की अध्यक्षता में ब्रीफिंग की गई. ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति दिशा निर्देश दिए. साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत को नजरअंदाज न करने की बात कही.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस बल, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक, उप निरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला आरक्षी, टियर गैस, पीएसी कंपनी, प्लाटून, फायर सर्विस यूनिट और क्यूआरटी की टीमें तैनात रहेंगी.

ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने निर्देश दिए गए कि विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की सही प्रकार से चेकिंग करेंगे. किसी भी प्रकार की ज्वलनशील और संदिग्ध वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं देंगे. वहीं, केवल अधिकृत व्यक्तियों और पास धारकों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बताया गया कि ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जुलूस और धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखेंगे कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार करके विधानसभा के पास न पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें:राजधानी में 100 से ज्यादा सिटी बसों के परमिट होंगे रद्द, ये है वजह

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 4 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त कई पुलिस वालों की मंगलवार को ब्रीफिंग की गई. इस दौरान सभी ड्यूटी के प्रति दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और संबंधित कर्मी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details