उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Jhanda Mela 2023: झंडा मेले को लेकर पुख्ता किए गए सुरक्षा इंतजाम, एसएसपी ने लिया जायजा

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने झंडा जी मेला आयोजन स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने बताया मेला क्षेत्र में क्यूआरटी की अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं. झंडा मेला परिसर में 62 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

Jhanda Mela 2023
झंडा मेले को लेकर पुख्ता किये गये सुरक्षा इंतजाम

By

Published : Mar 11, 2023, 9:26 PM IST

देहरादून: 12 मार्च से 30 मार्च तक देहरादून में झंडा जी मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 12 मार्च को झंडा जी का आरोहण किया जाएगा. जिसके चलते एसएसपी ने मेला स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने आयोजन स्थल पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व्यवस्था बनाए रखने की बात कही.

झंडा मेला परिसर में 62 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिनकी निगरानी के लिए मेला परिसर में ही सीसीटीवी रूम स्थापित किया गया है. जिनमें 24 घंटे दो कॉन्स्टेबल वायरलेस सेट के साथ मौजूद रहेंगे. दोनों कॉन्स्टेबल सीसीटीवी विजुअल की निगरानी करते हुए भीड़ की स्थिति से लगातार सिटी कंट्रोल को जानकारी देंगे. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल 4 एंट्री प्वाइंट्स बनाये गए हैं. जिनमें पुलिस बल की नियुक्त की गई है.

हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की लगातार चेकिंग की जाएगी. साथ ही मेला क्षेत्र में सभी जगह रूफटॉप ड्यूटियां लगाई जाएगी, जो भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर दूरबीन के माध्यम से आने जाने वाले लोगो पर सतर्क नजर रखेंगे. इसके अलावा मेला क्षेत्र में जहां- जहां लंगर पर खाना बनाया जा रहा है, वहां पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी की निगरानी में अग्निशमन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जिसमें पोर्टेबल फायर यूनिट, फायर टेंडर एवं फायर पंप आदि सुरक्षा उपकरण मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-Jhandaji Mela 2023: ऐतिहासिक झंडे जी मेले की परिक्रमा करता है बाज, जानिए 347 साल पुराने इस मेले का राज

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया मेला क्षेत्र में क्यूआरटी की अलग अलग टीमें नियुक्त की गई हैं. ये टीमें किसी भी परिस्थिति में तात्कालिक कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी. मेला क्षेत्र में सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष कर्मचारी लगाए जाएंगे, जो जेब कतरों सहित अन्य असामाजिक तत्व व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही मेला समिति द्वारा 700 वॉलिंटियर्स सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस को दिए जा रहे हैं, जो पुलिस के साथ समन्वय बनाकर मेले को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details