उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलेगी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी, SSP ने रिकॉर्ड तैयार करने के दिए निर्देश - policeman performance record

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस से जुड़े रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं खराब रिकॉर्ड वाले पुलिसकर्मियों को थाना और चौकियों का जिम्मा बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा.

Dehradun Latest News
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 18, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 9:32 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में नए पुलिस कप्तान की एंट्री के साथ ही बेहतर टीम की तलाश भी शुरू हो गई है. अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड (policeman performance record) तैयार किया जाने लगा है और इसी आधार पर थाने और चौकियों में पोस्टिंग देने की तैयारी हो रही है.एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस से जुड़े रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं खराब रिकॉर्ड वाले पुलिसकर्मियों को थाना और चौकियों का जिम्मा बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा.

हाल ही में देहरादून जिले के कप्तान के रूप में दिलीप सिंह कुंवर ने चार्ज लिया है, कुर्सी संभालते ही जहां एक तरफ पहले ही दिन देहरादून पुलिस ने कुछ पुराने मामलों के खुलासे किए तो वहीं दिलीप सिंह कुंवर की तलाश अपनी उस नई टीम को लेकर है, जो राजधानी देहरादून में अच्छे परिणाम दे सके. खास बात यह है कि चार्ज संभालते ही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस से जुड़े रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. खास बात यह है कि पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया है कि खराब रिकॉर्ड वाले पुलिसकर्मियों को थाना और चौकियों का जिम्मा बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें-स्मार्ट हुई नैनीताल पुलिस, सिगवे स्कूटर से कर रही गश्त, सेल्फी के लिए लोगों को किया प्रेरित

साफ है कि आने वाले 1 महीने में देहरादून जिले में थाने और चौकियों की कमान कुछ नए चेहरों को मिल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि देहरादून जिले में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. फिलहाल नई टीम के रूप में अच्छे रिकॉर्ड वाले पुलिसकर्मियों की तलाश हो रही है. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि उन्होंने सीईओ और सब इंस्पेक्टर की परफॉर्मेंस को लेकर रिकॉर्ड बनाने और लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सभी नामों पर मंथन के बाद बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी जाएगी.

Last Updated : Jul 18, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details