उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिंदाल चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, देहरादून SSP ने किया सस्पेंड, पीड़ित की नहीं सुनी थी शिकायत - देहरादून ताजा समाचार

देहरादून के बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को शिकायतकर्ता की एफआईआर नहीं लिखना भारी पड़ गया. एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को निलंबित किया है. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की चेतावनी भी दी है कि वे थाने और चौकी पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायत जरूर सुनें और उस पर कार्रवाई भी करें.

SSP Dehradun Dalip Singh Kunwar
SSP Dehradun Dalip Singh Kunwar

By

Published : Aug 5, 2022, 4:17 PM IST

देहरादून: गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदाल चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. बिंदाल चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उन्होंने चोरी हुए वाहनों की FIR दर्ज नहीं की और शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. इस कारण से बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल रावत को देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तत्काल निलंबित कर दिया. वहीं इस मामले की जांच सीओ सीटी नरेंद्र पंत को दी गई है.

चौकी इंचार्ज बनते ही बदला रवैया: जानकारी के मुताबिक करीब एक महीने पहले ही तत्कालीन डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने कमल रावत को बिंदाल चौकी इंचार्ज बनाया था. आरोप है कि बिंदाल चौकी इंचार्ज बनने के बाद कमल रावत शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तक भी पहुंची थी.
पढ़ें-मोरा तारा ज्वैलर्स पर अटैक: रंगदारी मांगने वाले यूपी के 5 बदमाश गिरफ्तार, लैपटॉप ने बचाई जान

देहरादून एसएसपी की चेतावनी: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ किया है कि थाना और चौकियों में पहुंचने वाले पीड़ितों की सुनवाई अगर सही ढंग से नहीं हुई और उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की जाती है, तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का पहला दायित्व हैं. अगर इस व्यवस्था में ही कोताही बरती जाएगी तो ऐसे थाना-चौकी प्रभारी अब नपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details