ऋषिकेश:एम्स में Y-20 के तहत प्रस्तावित दो दिवसीय कार्यक्रम में मेहमानों की सुरक्षा और आवागमन रूट का जायजा लेने के लिए डीआईजी एवं एसएसपी पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सभी व्यवस्थाओं को दो मई तक हर हाल में पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया.
रविवार को डीआईजी एवं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मेहमानों के ठहरने के स्थल नटराज होटल और टीएचडीसी गेस्ट हाउस का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार बाईपास मार्ग से मनसा देवी फाटक और फिर आईडीपीएल होते हुए एम्स रूट का भी निरीक्षण किया. एम्स में उन्होंने कॉन्फ्रेस हॉल को देखने के साथ संस्थान के अधिकारियों से भी आवश्यक जानकारियां ली.
पढ़ें-चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया तीन मई को आयोजन में शामिल होने वाले मेहमान ऋषिकेश पहुंच जाएंगे. इसके बाद वह दो दिवसीय आयोजन में शामिल होंगे. प्रतिनिधियों में देश-दुनिया के मेहमान होंगे. लिहाजा, सुरक्षा और आवागमन को लेकर पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की व्यवस्था आयोजन स्थल से आवागमन रूट पर होगी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के मद्देनजर संदिग्धों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं.इस दौरान मौके पर एसडीएम सौरभ असवाल, सीओ संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल, एसएसआई दर्शन काला आदि मौजूद रहे.
पढ़ें-समलैंगिक विवाह के खिलाफ साधु-संत समाज, 10 मई को राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
पढे़ं-अखाड़ा परिषद ने Same Sex Marriage के विरोध में CJI को लिखा पत्र, पक्ष रखने की मांग