देहरादून: राजधानी देहरादून के नए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निशाने पर सबसे पहले भू-माफिया हैं, जो सरकारी और आम लोगों की जमीनों पर कब्जा करते हैं. एसएसपी ने साफ किया है कि भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियां भी जब्त होंगी.
राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में भू-माफियाओं में पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जिलेभर के थानों में रोज अवैध तरीके से जमीन कब्जाने और जमीनों की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं. यही कारण है कि पुलिस अब भू-माफियाओं पर अपना शिकंजा कसने जा रही है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिला प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस नोडल अधिकारियों की संयुक्त कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी हर सोमवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी शिकायतों को सुनेगी और फिर उनकी जांच करेगी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (A) के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आरोपी की संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.
पढ़ें-हेलंग में महिलाओं से अभद्रता मामले का CM ने लिया संज्ञान, गढ़वाल कमिश्नर को दिये जांच के आदेश