देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने बीते देर रात शहर की यातायात व्यवस्था (Dehradun traffic system) का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी (Dehradun SSP Inspection) ने सभी चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा घंटाघर, दिलाराम चौक, सर्वे चौक आदि स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान एसएसपी द्वारा संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता में शामिल है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार