देहरादूनःप्रदेश में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि राजधानी में ही माफिया धड़ल्ले से खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने रायपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से पुलिसकर्मियों की शह पर अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा था. जिस पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रायपुर थाना इंस्पेक्टर समेत मालदेवता चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट पर लाइन हाजिर होने का आदेश दिया.
बता दें कि देहरादून में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के आदेश की नाफरमानी के चलते रायपुर थानेदार समेत सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इस मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लगातार रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर शिकायतों के आधार पर देररात क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. जहां पर पुलिसकर्मियों की शह पर कई वाहन अवैध खनन करते पाए गए. जिसके बाद संलिप्त पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.