उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिपाही ने कर दिया बड़े अधिकारी पर जानलेवा हमला, पुलिस परेड के बीच मची अफरातफरी

Head Constable Suspend in Dehradun देहरादून में एक हेड कांस्टेबल बिगुलर को अपने सीनियर अधिकारियों के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया. मामले में हेड कांस्टेबल को निलंबन तो झेलना ही पड़ा है. साथ ही जेल की हवा तक खानी पड़ गई है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Dehradun SSP Ajay Singh
एसएसपी अजय सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 7:55 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 10:27 PM IST

देहरादून:पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित परेड के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के साथ हमले का प्रयास करने वाले हेड कांस्टेबल पर गाज गिरी है. एसएसपी अजय सिंह ने मामले में पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल बिगुलर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर के आधार कांस्टेबल के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया. इतना ही नहीं कांस्टेबल को कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है.

दरअसल, आज पुलिस लाइन देहरादून में परेड आयोजित की जा रही थी. परेड के दौरान पुलिस लाइन देहरादून में तैनात बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने परेड ग्राउंड में मौजूद अधिकारियों के साथ अभद्रता कर दिया. इतना ही नहीं तैश में आकर उसने अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया और अनुशासनहीनता कर परेड को बाधित किया. जिसका उच्चाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया.

उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बिगुलर पुलिसकर्मी की ओर से की गई इस अनुशासनहीनता पर नाराजगी जताई. बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक यातायात को सौंप दी गई.
ये भी पढ़ेंःसीधे पुलिस मुख्यालय ना पहुंचे पुलिसकर्मी, आमजन के बाद कर्मियों के लिए भी आदेश जारी

वहीं, बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, पुलिस लाइन ने थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया. साथ ही पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

पुलिस एक अनुशासित बल है, इसमें अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

Last Updated : Jan 5, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details