देहरादून:आमतौर पर धार्मिक यात्रा, शोभायात्रा और जुलूस की वजह से कई बार जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब धार्मिक यात्राओं, शोभा यात्रा और जुलूस की अनुमति लेने के लिए अब लंबी प्रक्रिया से गुजरनी होगी. एसपी ट्रैफिक और सिटी के अलावा अब एसएसपी ऑफिस से भी अनुमति लेनी होगी. ऐसे में रिपोर्ट लगाने के बाद ही अनुमति मिल पाएगी. साथ ही पीक ऑवर में किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मुख्य मार्गों पर अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
देहरादून में शोभायात्रा और जुलूस की अनुमति लेना हुआ कठिन, जानिए किस वजह से एसएसपी ने सख्त किए नियम - एसएसपी अजय सिंह
Procession Permission in Dehradun बीती दिनों देहरादून में एक शोभायात्रा निकली. यह यात्रा निर्धारित समय दोपहर 12.30 से 2.30 बजे के बीच निकली थी, लेकिन यह यात्रा दोपहर शाम 3 बजे निकली और रात 8 बजे पहुंची. जिससे तमाम ट्रैफिक से संबंधित प्लान धराशायी हो गए. ऐसे में लोगों की जमकर फजीहत हुई तो पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए. जिससे बाद एसएसपी अजय सिंह ने धार्मिक यात्राओं, शोभा यात्रा और जुलूस की अनुमति को कड़ा कर दिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 17, 2024, 3:29 PM IST
|Updated : Jan 17, 2024, 5:08 PM IST
इस वजह से लेना पड़ा निर्णय:बता दें कि सोमवार को भी एक धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. आयोजन करीब तीन घंटे बाद शुरू हुआ था और उसके समापन में रात के आठ बज गए. जिसके कारण शहर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति देखने को मिली. आयोजन की अनुमति को चेक किया गया तो नगर कीर्तन निकालने के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे से 2.30 बजे के बीच की अनुमति दी गई थी, जिसका शपत्र पत्र भी आयोजकों ने दिया था, लेकिन आयोजकों ने शोभायात्रा शाम करीब 3 बजे शुरू की, जो आढ़त बाजार गुरुद्वारे तक रात 8 बजे पहुंची. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने यह निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें:सिपाही ने कर दिया बड़े अधिकारी पर जानलेवा हमला, पुलिस परेड के बीच मची अफरातफरी
क्या बोले एसएसपी अजय सिंह?देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब तक इस तरह के आयोजन में एसपी ट्रैफिक और एसपी सिटी की रिपोर्ट पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से आयोजन की अनुमति जारी होती थी, लेकिन अब इस तरह के आयोजन की अनुमति देने से पहले मामले में एसएसपी कार्यालय से भी स्वीकृति लेनी पड़ेगी. एसपी सिटी अब रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में भेजने से पहले रिपोर्ट एसएसपी कार्यालय भेजेंगे. इसके बाद रिपोर्ट को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को भेजा जाएगा.