उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में लागू होगा ऑड-ईवन नियम? SSP ने फेसबुक पर लाइव आकर मांगे सुझाव - देहरादून में लागू होगा ऑड ईवन नियम

SSP took suggestions on odd even rule in Dehradun देहरादून में वीकेंड पर ऑड-ईवन नियम लागू करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने फेसबुक लाइव पर सुझाव मांगे. ऑड-ईवन व्यवस्था को लागू करने के लिए आम जनता, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों से भी सुझाव लिए जाएंगे. सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद ही लागू करने का निर्णय लिया जाएगा.

DEHRADUN SSP AJAY SINGH
देहरादून एसएसपी अजय सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 11:01 PM IST

देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव के जरिए आम जनमानस से रूबरू होकर देहरादून वासियों से वीकेंड्स पर ओड-ईवन व्यवस्था पर सुझाव मांगा. अजय सिंह ने कहा कि आम जनता से प्राप्त सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद ही पब्लिक ओपिनियन पर व्यवस्था को लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा. यह व्यवस्था सिर्फ शनिवार और रविवार के लिए ही लागू और और जहां ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होता है, वहीं पर लागू होगी. अगर दूनवासियो की सहमति बनती है तो इसपर भविष्य में निर्णय लिया जाएगा.

आमजनता से सुझाव लेने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारों का भ्रमण किया. उन्होंने मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 24 दुकानदारों और 16 ठेली वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की. इन सभी ने पलटन बाजार, धामावाला बाजार और डिस्पेंसरी रोड में दुकानों के बाहर सड़क पर लोहे के रिंग, टेबल, फड़, ठेलियां आदि लगाकर लोगों द्वारा आवागमन बाधित करते हुए अतिक्रमण कर रखा था.
ये भी पढ़ेंःदशहरा उत्सव: SSP और मेयर ने लिया परेड ग्राउंड का जायजा, आयोजकों के साथ की बैठक

फेसबुक लाइव के दौरान मिली समस्याओं को किया जाएगा हल: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फेसबुक लाइव के दौरान आमजनता ने अपने क्षेत्रों में यातायात से संबंधित समस्याओं के संबंध में बात रखी है. मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आमजनता को वर्तमान में यातायात सुधार की दिशा में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details