देहरादून: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर उत्तराखंड सरकार लगातार तैयारी को पंख लगा रही है. इस बीच दो दिन से राजधानी समेत आसपास के क्षेत्र में यह खबर तेजी से फैल रही है कि 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा. इस खबर को तमाम बड़े मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी जगह दी है. इस खबर से राजधानी देहरादून में तमाम आम जनता और इंटरनेट से जुड़े कारोबारियों में हलचल पैदा हो गई है. लेकिन अब राजधानी देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इस खबर पर अपना बयान जारी किया है.
क्या देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बंद रहेगा इंटरनेट, जानें एसएसपी ने क्या कहा
Denial of internet shutdown in Dehradun ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देहरादून में इंटरनेट बंद होने की खबर का एसएसपी अजय सिंह ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ये सूचना पूरी तरह से भ्रामक है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सेवाएं बाधित नहीं की जाएगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 5, 2023, 6:21 PM IST
|Updated : Dec 6, 2023, 5:38 PM IST
दो दिनों से राजधानी देहरादून में यह चर्चा थी, 'एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी. ऐसे में लोग अधिक परेशान ना हो, इसलिए सबको यह संदेश भेजा जा रहा है'. इंटरनेट पर ये संदेश तेजी से वायरल होने लगा. लेकिन अब देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने यह साफ किया है कि यह संदेश पूरी तरह से भ्रामक है. इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की इंटरनेट बंद नहीं रहेगा. टेलीकॉम कंपनियों की सेवाएं बाधित नहीं की जाएगी. दून पुलिस द्वारा भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले 2 अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ेंःउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, एनर्जी कॉन्क्लेव में हुए 40 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन
देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि कुछ लोग इस तरह के संदेश को वायरल कर रहे हैं, जिसमें कोई भी हकीकत नहीं है. कार्यक्रम सुचारू रूप से चलेगा और जनता को कार्यक्रम से किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वीआईपी के आने से भी किसी तरह का कोई भी इंटरनेट बंद नहीं किया जाएगा. लिहाजा इस तरह के संदेश पर लोग ध्यान ना दें.