उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उन्हीं की नाक के नीचे जीरो टॉलरेंस की आड़ में करोड़ों के घोटाले किए जा रहे हैं.

By

Published : Jan 13, 2021, 10:09 AM IST

Dehradun News
एसएस कलेर

देहरादून:पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने शीप एंड वूल डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर जांच कराए जाने की मांग की है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी त्रिवेंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.

AAP ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना.

आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उन्हीं की नाक के नीचे जीरो टॉलरेंस की आड़ में करोड़ों के घोटाले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेनका गांधी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को पत्र भेजा है जिसमें उत्तराखंड में 3,000 करोड़ के घोटाले की बात कही गई है. पत्र में उन्होंने शीप एंड वूल डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. मेनका गांधी के द्वारा लिखे पत्र में इस मामले की जांच सीबीआई, ईडी और सीबीसीआईडी से कराने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह साफ हो गया कि उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ ने वर्ल्ड बैंक से करोड़ों का लोन लेकर इसका सीधा दुरुपयोग किया है. इसके साथ ही कई और गंभीर अनियमितताएं भी निदेशक के माध्यम से बरती गई है. इससे साबित होता है कि उत्तराखंड की जनता के साथ बीजेपी सरकार बीते 4 सालों से धोखा कर रही है. एसएस कलेर ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा गोरखधंधा चल रहा है और जनता के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.

पढ़ें:किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, 15 जनवरी को राजभवन पर हल्लाबोल

उन्होंने कहा कि इसी तरह से प्रदेश के विकास के लिए आए धन का दुरुपयोग किया गया तो आप कार्यकता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और सरकार का पर्दाफाश करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details