उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद शहरी विकास मंत्रालय का आदेश, नगर निकाय के शपथ ग्रहण की तारीख होगी 25 जुलाई - शहरी विकास विभाग

8 जुलाई को हुए श्रीनगर और बाजपुर में नगर निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह और बोर्ड बैठक की तारीख का इंतजार किया जा रहा था. अब शहरी विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

शहरी विकास विभाग ने जारी की बोर्ड बैठक की तारीख.

By

Published : Jul 24, 2019, 12:58 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 8:28 AM IST

देहरादून: श्रीनगर और बाजपुर नगर निकाय चुनावों के नतीजे 10 जुलाई को घोषित हो चुके थे. इसके बाद से ही शपथ ग्रहण और बोर्ड बैठक के लिए तारीख तय होने का इंतजार किया जा रहा था. इस सबंध में शहरी विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

शहरी विकास विभाग ने जारी की बोर्ड बैठक की तारीख.

आदेश के अनुसार नगर निकाय चुनावों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और वार्डों के सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को तय किया गया है. साथ ही उसके अगले दिन 26 जुलाई को नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की जाएगी.

गौरतलब है कि श्रीनगर और बाजपुर नगर निकाय चुनावों के साथ ही देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या- 61, आमवाला तरला और ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड संख्या- 03 और दुर्गा मंदिर के लिए 8 मई को मतदान कराए गए थे. इसके बाद 10 जुलाई को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए थे. इसके बाद से ही नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह और बोर्ड बैठक के लिए आदेशों का इंतजार किया जा रहा था. लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को शहरी विकास विभाग के सचिव शैलेश बगोली की ओर से 25 जुलाई को शपथ ग्रहण के आदेश जारी कर दिए गए है.

Last Updated : Jul 24, 2019, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details