ऋषिकेश:शहर में जल्द ही श्रीदेव सुमन कैंपस खुलने जा रहा है. जिस कारण यहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. ऋषिकेश महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन कैंपस आने से यहां के छात्र-छात्राओं को अब पढ़ाई के लिए शहर से बाहर अन्य कॉलेजों के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा. साथ ही कई तरीके के नए कोर्स भी यहां शुरू हो जाएंगे.
पिछले कई सालों से ऋषिकेश के छात्र-छात्राएं एक अन्य महाविद्यालय की मांग कर रहे थे. दरअसल, ऋषिकेश में एक ही महाविद्यालय होने की वजह से यहां सीटों की संख्या सीमित थी. जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिये शहर से बाहर अन्य कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता था. जिनमें देहरादून डीएवी कॉलेज, नरेंद्र नगर कॉलेज, डोइवाला कॉलेज शामिल हैं. लेकिन अब ऋषिकेश महाविद्यालय में ही श्रीदेव सुमन कैंपस के खुल जाने से अब छात्र छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा.