उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: ऋषिकेश में खुलेगा श्रीदेव सुमन कैंपस, छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर - श्रीदेव सुमन कैंपस न्यूज

ऋषिकेश ऑटोनोमस कॉलेज में श्रीदेव सुमन कैंपस आने से जहां एक ओर सीटें बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी ओर नए कोर्स भी शामिल किये जाएंगे. जिनसे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलेगा.

ऋषिकेश महाविद्यालय

By

Published : Aug 9, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:43 PM IST

ऋषिकेश:शहर में जल्द ही श्रीदेव सुमन कैंपस खुलने जा रहा है. जिस कारण यहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. ऋषिकेश महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन कैंपस आने से यहां के छात्र-छात्राओं को अब पढ़ाई के लिए शहर से बाहर अन्य कॉलेजों के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा. साथ ही कई तरीके के नए कोर्स भी यहां शुरू हो जाएंगे.

ऋषिकेश में खुलेगा श्रीदेव सुमन कैंपस

पिछले कई सालों से ऋषिकेश के छात्र-छात्राएं एक अन्य महाविद्यालय की मांग कर रहे थे. दरअसल, ऋषिकेश में एक ही महाविद्यालय होने की वजह से यहां सीटों की संख्या सीमित थी. जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिये शहर से बाहर अन्य कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता था. जिनमें देहरादून डीएवी कॉलेज, नरेंद्र नगर कॉलेज, डोइवाला कॉलेज शामिल हैं. लेकिन अब ऋषिकेश महाविद्यालय में ही श्रीदेव सुमन कैंपस के खुल जाने से अब छात्र छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा.

पढे़ं-गाय के गोबर से बनाई कई कलाकृतियां, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं अपना नाम

कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि श्री देव सुमन कैंपस के आने से छात्र-छात्राओं को कई नए कोर्स भी करने का अवसर मिलेगा. साथ ही यहां पर छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए सीटें भी बढ़ जाएंगी. उन्होंने बताया कि संभवत इसी साल से श्री देव सुमन महाविद्यालय में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Aug 9, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details