ऋषिकेश:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (National Quality Assurance Standard) के मूल्यांकन को लेकर किए जाने वाले सर्वे में इसबार ऋषिकेश का शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने मूल्यांकन के लिए अस्पताल के 6 विभागों को चिह्नित किया है, जिनमें प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, सामान्य ऑपरेशन थिएटर, आईपीडी और सामान्य प्रशासन आदि शामिल हैं. प्रदेश स्तर पर सर्वे में अस्पताल की यह सभी सुविधाएं मुकम्मल पाई गई हैं. अब राष्ट्रीय स्तर पर इन सुविधाओं को परखने और रैकिंग प्रदान के लिए केंद्रीय टीम का दौरा जल्द होना है. सीएमएस डॉ. रमेश सिंह राणा ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परखे इंतजाम:सरकारी अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने रीजनल कंसल्टेंट संतोष भास्कर की अगुवाई में चिह्नित विभागों का निरीक्षण किया. अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर पहुंचे अधिकारी संतुष्ट नजर आए. हालांकि, उन्होंने छुटपुट कमियों को दुरुस्त करने के लिए भी कहा. निरीक्षण में सीएमएस डा. रमेश सिंह राणा, डा. अमित कुमार, नीरज गुप्ता आदि शामिल रहे.