विकासनगर:कोरोना को लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. जिसको लेकर उपनिरीक्षक साहिया के जयलाल शर्मा, उपनिरीक्षक समाल्टा के सुखदेव जिन्नटा और कनबुआ क्षेत्र के कमलेश शर्मा सहित होमगार्ड वह तहसील प्रशासन के अनुसेवक लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं, लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिससे की लोग बाजारों में भीड़ न लगाए. साथ ही लॉकडाउन के दौरान बने नियमों का पालन करें.
जौनसार बावर के साहिया क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान दी गई ढील को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं, जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं, साहिया में सब्जी मंडी होने के साथ-साथ इन दिनों किसान अपनी नकदी फसल मटर आदि मंडी तक पहुंचा रहे हैं.