देहरादून: नेशनल यूनिवर्सिटी मीट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मानसी नेगी ने सरकार से नौकरी की मांग की. उनकी इस मांग के बाद सड़क से लेकर सदन तक यह बहस का मुद्दा बन गया है. अब इस मामले में खेल मंत्री रेखा आर्य ने मानसी पर हुए खर्च के ब्यौरे को सार्वजनिक किया है. रेखा आर्य ने कहा सरकार लगातार खिलाड़ियों के लिए काम रही है. सरकार दो अलग-अलग आयु वर्ग में खिलाड़ियों को हर महीने प्रोत्साहन राशि दे रही है.
उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों के प्रति सरकार की कर्तव्यनिष्ठा पर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहे हैं. पिछले कुछ समय से सरकार उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को लेकर के संवेदनशीलता जरूर नजर आ रही है. लेकिन, धरातल पर क्या स्थिति है इसको लेकर तब बहस छिड़ गई जब नेशनल यूनिवर्सिटी मीट में मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीता. गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे प्रदेश से उसे बधाइयां दी गई. तब मानसी नेगी ने सरकार से एक नौकरी की मांग कर डाली. मानसी नेगी की नौकरी की मांग के बाद प्रदेश भर में खिलाड़ियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैए को लेकर बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा सत्र में भी यह मामला गरमाया.
पढे़ं-गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार
खानपुर विधायक ने सदन में उठाया सवाल: सदन में खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने खेल मंत्री से सवाल किया कि क्या ₹1500 देकर वह खिलाड़ियों से ओलंपिक मेडल लाने की उम्मीद कर रही हैं. जिस पर खेल मंत्री रेखा आर्य बगले झांकते नजर आईं. उमेश कुमार के सवाल से नाराज रेखा आर्य ने तल्ख अंदाज में अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा सरकार द्वारा दो अलग-अलग आयु वर्ग में प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों को प्रत्येक माह दी जा रही है.
सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री उदयीमान योजना के तहत 2 आयु वर्ग में स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है. जिसमें 18 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक जिले में डेढ़ सौ मेधावी खिलाड़ियों को पंद्रह ₹100 प्रतिमाह, वहीं 14 से 30 आयु वर्ग में प्रत्येक जनपद में 100 मेधावी खिलाड़ियों को 2000 प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जा रही है.
खेल मंत्री रेखा आर्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली नौकरियों और सुविधाओं को लेकर के सवाल किया गया था, लेकिन इसका जवाब खेल मंत्री रेखा आर्य ने सदन में नहीं दिया. उन्होंने सदन के बाद एक अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए उन पर उठ रहे सवालों के साथ-साथ मानसी नेगी के सवाल का भी जवाब दिया.