डोईवाला:राजधानी देहरादून की डोईवाला विधानसभा के लालतप्पड़ क्षेत्र में 27 बीघा जमीन पर एक करोड़ की लागत से खेल मैदान बनाया जा रहा है. कार्यदायी संस्था द्वारा खेल मैदान को समतल किया जा रहा है. खेल मैदान में कई तरह के खेलों के लिए अलग-अलग स्थान दिए जा रहे हैं. खेल मैदान के बनन से क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है.
खेल में रुचि रखने वाले युवाओं का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में ऐसा कोई स्थान नहीं था. जहां पर खेल की तैयारी की जा सके. लेकिन अब बड़ा मैदान उपलब्ध होने से उन्हें तैयारी करने में आसानी होगी.
डोईवाला में एक करोड़ की लागत से 27 बीघा जमीन पर बन रहा खेल मैदान. पूर्व प्रधान राजकुमार ने बताया कि ये प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हैं. उनके सीएम रहते ही उन्होंने युवाओं के लिए खेल के मैदान के जगह तलाशने की बात कही थी. काफी खोजबीन के बाद माजरी ग्राम पंचायत के लालतप्पड़ में 27 बीघा जमीन में अब खेल मैदान बनाया जा रहा है.
पढ़ें- हर्षिल घाटी में महकने लगी केसर की खुशबू, काश्तकारों की जगी उम्मीद
वहीं, कार्यदाई संस्था पेयजल विभाग से जुड़े करण सिंह ने बताया कि एक करोड़ की लागत से खेल मैदान तैयार किया जा रहा है. सभी खेलों के लिए इसमें अलग-अलग स्थान बनाया जा रहा है, जिसमे क्रिकेट, बालीबाल, फुटबॉल व अन्य खेल के लिए ग्राउंड तैयार किया जा रहा है. 6 महीने के भीतर यह मैदान तैयार हो जायेगा.