डोईवाला: देहरादून एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं. वर्तमान में इस एयरलाइंस की दो फ्लाइट संचालित हो रही थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान में यात्रा सीजन के धीमा होने और आगामी सर्दियों के सीजन को देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने यह निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की कोई फ्लाइट नहीं पहुंची है. हालांकि विमानन कंपनी ने उड़ानों पर ब्रेक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं में कमी आई है. उन्होंने बताया कि गर्मियों के सीजन में एयरपोर्ट से 32 से 35 हवाई सेवाएं संचालित होती थी. स्पाइसजेट देहरादून एयरपोर्ट से वाराणसी, दिल्ली आदि शहरों के लिए हवाई सेवाएं देता रहा है. इसकी कई फ्लाइट देहरादून से चलती थीं, लेकिन अब इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है.