उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - SpiceJet flight Jolly Grant airport suspended

देहरादून एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं. वर्तमान में इस एयरलाइंस की दो फ्लाइट संचालित हो रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 7:44 PM IST

डोईवाला: देहरादून एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं. वर्तमान में इस एयरलाइंस की दो फ्लाइट संचालित हो रही थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान में यात्रा सीजन के धीमा होने और आगामी सर्दियों के सीजन को देखते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस ने यह निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की कोई फ्लाइट नहीं पहुंची है. हालांकि विमानन कंपनी ने उड़ानों पर ब्रेक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं में कमी आई है. उन्होंने बताया कि गर्मियों के सीजन में एयरपोर्ट से 32 से 35 हवाई सेवाएं संचालित होती थी. स्पाइसजेट देहरादून एयरपोर्ट से वाराणसी, दिल्ली आदि शहरों के लिए हवाई सेवाएं देता रहा है. इसकी कई फ्लाइट देहरादून से चलती थीं, लेकिन अब इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है.

पढ़ें: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए जल्द विंटर शेड्यूल भी जारी होने वाला है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विमानन कंपनी की उड़ानें अनिश्चितकालीन बंद हुई हैं, लेकिन क्यों हुई हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details