उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः तेज रफ्तार होंडा सिटी ने बलेनो को मारी टक्कर, खाई में गिरी कार - speeding car hit car parked on side

मसूरी में सड़क के किनारे खड़ी कार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि कार में कोई शख्स सवार नहीं था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 8:46 PM IST

मसूरीः देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास (Accident near Bhatta village) एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार (parked car was hit by speeding car) दी. टक्कर से सड़क किनारे खड़ी कार खाई में जा गिरी (car fell into ditch) और बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, टक्कर लगने के बाद दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि दुर्घटना के समय खाई में गिरी कार के अंदर कोई नहीं था, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि देहरादून से मसूरी की ओर आ रही होंडा सिटी कार संख्या UP15 DF 2736 भट्टा गांव के पास मोड पर बेकाबू हो गई. वहीं, सड़क किनारे खड़ी बलेनो कार UK07 DB 9735 को जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे कार सीधे खाई में जा गिरी और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में पार्षद के घर के बाहर से स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

उन्होंने बताया कि होंडा सिटी कार शामली यूपी के निशांत मलिक पुत्र तेजवीर मलिक की है. जबकि क्षतिग्रस्त बलेनो कार अंशुल पुंडीर पुत्र राजेश पुंडीर देहरादून की है. मामले की जांच की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details