देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों में परिणाम को लेकर कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Cabinet Minister Bishan Singh Chuphal) ने कहा कि इस बार सारे मिथक धराशाई होंगे और भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) भी कर्म के आधार पर वोट मिलने की बात कह रहे हैं.
उत्तराखंड चुनाव नतीजों से पहले कयासबाजी का दौर जारी, किसे मिलेगी कुर्सी ? - Uttarakhand Congress
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों में कयासबाजी का दौर जारी है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस बार सारे मिथक धराशाई होंगे और भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कर्म के आधार पर वोट मिलने की बात कही है.
वहीं, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उत्तराखंड में आज भी मिथक बरकरार हैं, लेकिन इस बार के नतीजे काफी चौंकाने वाले दिखाई देंगे. वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली बताते हैं कि राज्य गठन से अब तक मिथक बरकरार है, जिनको आज भी लोग मानते हैं. उन्हें कहा कि गंगोत्री विधानसभा सीट से लेकर यमुनोत्री और रानीखेत विधानसभा सीट को लेकर मिथक आज भी बरकरार हैं. हालांकि, इस बार के चुनाव परिणाम कई मिथकों को तोड़ने का काम भी करते हुए दिखाई देंगे.
बता दें, उत्तराखंड की राजनीति में गंगोत्री सीट से जीतने वाली पार्टी ही सत्ता पर काबिज होती रही है. वहीं, निर्वाचित सरकार में कोई भी मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए या तो चुनाव नहीं जीत पाए हैं या चुनाव लड़े ही नहीं हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में 5 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस के सत्ता पर काबिज रहने का मिथक भी बरकरार रहा है. इस बार यह मिथक दोबारा इतिहास दोहराएगा या फिर टूटेगा इसको लेकर भाजपा नेताओं ने दावा भी करना शुरू कर दिया है.