उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए 84 डॉक्टरों की तैनाती, मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा - फार्मासिस्ट

चारधाम यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना न होना पड़े, इसके लिए 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम केदारनाथ और बदरीनाथ में तैनात

By

Published : May 8, 2019, 11:27 AM IST

Updated : May 9, 2019, 9:18 AM IST

देहरादून:स्वास्थ्य विभाग के 84 डॉक्टरों की तैनाती मैदानी जिलों और कुमाऊं रीजन से चारधाम यात्रा में की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. देहरादून से प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के 11 विशेषज्ञ चिकित्सक भी चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, रोटेशन के आधार पर एक बार में 15 दिनों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की यात्रा बिंदुओं पर तैनाती की जाएगी, जबकि चिकित्सा अधिकारियों को 30 दिनों के लिए तैनात किया जाएगा. इसके अलावा देहरादून से पैरामेडिकल स्टाफ को भी यात्रा मार्गों पर भेजने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें- गुजरात के अक्षरधाम की तर्ज पर हो गंगा की महिमा का वर्णन, वन विभाग बनाएगा गंगा वाटिका

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके गुप्ता के मुताबिक 11 विशेषज्ञ डॉक्टर चारधाम यात्रा में तैनात किए जा रहे हैं. जिनमें चार अस्थि रोग विशेषज्ञों और सात फिजिशियनों की तैनाती की जाएगी. सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी केदारनाथ और बदरीनाथ में लगाई गई है.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम केदारनाथ और बदरीनाथ में तैनात

इसके अलावा देहरादून से पैरामेडिकल स्टाफ नर्सों व फार्मासिस्टों को भी बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा मार्गों पर भेजा जा रहा है. पैरामेडिकल स्टाफ रुद्रप्रयाग और चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अधीन रहेगा. यात्रा मार्गों पर जहां भी इनकी आवश्यकता पड़ेगी, जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पैरामेडिकल स्टाफ, फिजिशियन और फार्मासिस्ट को रोटेशन वाइज तैनात कर सकते हैं.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सभी विभागों को चारधाम यात्रा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी स्वास्थ संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए देहरादून से विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है.

Last Updated : May 9, 2019, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details