देहरादूनः साल 2023 अपनी विदाई के अंतिम दिनों को गिन रहा है. कई मामलों में साल 2023 बेहद खास रहा. खासकर राजनीतिक समीकरण की बात करें तो ये साल मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं के लिए बेहद खास रहा. क्योंकि, इस साल जहां सीएम धामी की छवि ने देश ही नहीं विदेशों में सुर्खियां बटोरी तो वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को बड़ी सौगात मिली. इसके अलावा प्रदेश के कुछ राजनेताओं के राजनीतिक जीवन में भी बदलाव देखा गया.
इन बड़े आयोजनों से विदेशों तक बढ़ी सीएम धामी की साख:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2022 में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से ही सीएम धामी अपने कामों और निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहे. लेकिन साल 2023 सीएम धामी के लिए इसलिए भी बेहद खास रहा क्योंकि इस प्रदेश में सीएम धामी के नेतृत्व में G 20 की तीन बैठकों का सफल आयोजन, डिजास्टर मैनेजमेंट कांग्रेस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ. जिससे सीएम धामी की साख देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बढ़ी है. इसके साथ ही सिलक्यारा टनल हादसे में सफल रेस्क्यू पर पीएम मोदी ने भी सीएम धामी की सराहना की.
कांग्रेस में प्रीतम सिंह का बढ़ा कदःउत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही कांग्रेस के नेताओं के लिए भी यह साल बेहद खास रहा. दरअसल, इस साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं को राज्यों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. जिससे उनका कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गया. देहरादून जिले की चकराता विधानसभा सीट से लगातार 6वीं बार चुनाव जीते प्रीतम सिंह के राजनीतिक जीवन के लिए बेहद खास रहा.
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रीतम सिंह को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया. साथ ही कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को केंद्रीय चुनाव समिति में भी जगह दी. इससे प्रीतम सिंह का कद राष्ट्रीय नेताओं के लेवल का हो गया. बता दें कि इससे पहले प्रीतम सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:Year Ender 2023: उत्तराखंड के वो हादसे जो साल 2023 में रहे सबसे अधिक चर्चित