उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें

उत्तराखंड में फंसे बिहार और मणिपुर के श्रमिक मजदूरों के लिए आज राजधानी देहरादून से विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी. जिसमें से पहली ट्रेन आज सुबह 9 बजे मणिपुर रवाना होगी. दूसरी ट्रेन बिहार के लिए रवाना होगी. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

special-train-carrying-migrant-labourers-departs-from-dehradun
उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें

By

Published : May 19, 2020, 9:49 AM IST

Updated : May 19, 2020, 12:13 PM IST

देहरादून: देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया है. ऐसे में लगतार देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं. प्रवासियों की वापसी के लिए राज्य सरकारों ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में आज राजधानी देहरादून से मणिपुर और बिहार के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई गई. सुबह 9 बजे राजधानी से सबसे पहले मणिपुर के लिए रवाना की गई.

उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें

तकरीबन 2 महीने बाद देहरादून से पहली ट्रेन मणिपुर के लिए रवाना हुई. जिसमें 402 श्रमिक अपने घरों के लिए रवाना हुए. जीआरपी के एडिशनल एसपी मनोज कटियाल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के साथ-साथ सावधानियां बरती हैं. उन्होंने बताया पुलिस और प्रशासन की मदद से प्रवासी श्रमिकों की वापसी की तैयारियां की गई. जिसके लिए अलग-अलग राज्यों को जाने वाली ट्रेनों को सैनिटाइज किया गया.

मणिपुर के लिए रवाना हुआ ट्रेन

पढ़ें-उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून

वहीं रेलवे स्टेशन में श्रमिकों को वापस भेजने के लिए जीआरपी और आरपीएफ व्यवस्था करने में लगी हुई है. रेलवे स्टेशन के अंदर तक जाने के लिए मजदूरों व अन्य लोगों के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर जगह तय कर निशान लगाए गए. परिसर में एक बार में करीब 200 मजदूर नियत दूरी पर खड़े हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने आज देहरादून रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों के बारे में भी जानकारी दी.

पढ़ें-बच्चों के प्यारे कहानीकार रस्किन बॉण्ड का जन्मदिन आज, 'रस्टी' का बर्थडे फेस्टिवल होगा अलग

देहरादून में फंसे बिहार के लोगों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए भी चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दो ट्रेन मंगलवार और दो ट्रेन बुधवार को दून से रवाना होंगी.बताया जा रहा है कि चार ट्रेनों से 3456 श्रमिकों को दून रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा. बिहार तक जाने वाली ट्रेनों के गेट तय स्टेशनों पर खोले जाएंगे,

Last Updated : May 19, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details