उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के धाकड़ कांग्रेसी विधायक अपने ही क्षेत्र में नहीं दिला पाए वोट, खतरे में पड़ सकती है विधायकी?

विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर प्रदेश की 70 विधानसभाओं में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को महज 11 विधानसभा सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं अब तस्वीर बदल चुकी है, जो कांग्रेस के लिए और भी निराशाजनक है.

कांग्रेसी विधायक अपने ही क्षेत्र में नहीं दिला पाए वोट.

By

Published : May 25, 2019, 7:23 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के लिए परेशानी बन सकती है. साथ ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुछ विधायकों पर हार का खतरा भी मंडराने लगा है. देखिए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...

विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर प्रदेश की 70 विधानसभाओं में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को महज 11 विधानसभा सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं अब तस्वीर बदल चुकी है, जो कांग्रेस के लिए और भी निराशाजनक है.

कांग्रेसी विधायक अपने ही क्षेत्र में नहीं दिला पाए वोट.

8 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त
दरअसल, प्रदेश में 70 में से 65 विधानसभाओं में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा वोट हासिल किए हैं. जिसका साफ मतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पाए प्रचंड बहुमत से भी 8 विधानसभा ज्यादा का बहुमत मिला है. ऐसे में इन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 7 कांग्रेसी विधायकों पर हार का खतरा मंडरा सकता है.

ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस निकली आगे
वहीं प्रदेश में एक सीट ऐसी भी है, जहां भाजपा विधायक होने के बावजूद पार्टी इसे हार गई है. यह सीट ज्वालापुर की है, जहां 4137 वोट से कांग्रेस आगे रही है. दो निर्दलीय विधायकों की सीटों पर भाजपा ने जबरदस्त वोटों से बढ़त बनाए रखी. ऐसे में अब बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का दम भर रही है.

प्रदेश में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पांचों लोकसभा सीटों पर परचम लहराया था. इसके बाद हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से सरकार आई. वहीं, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में पांचों सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस का क्लीन स्वीप कर दिया, जिसके मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के लिए भी खतरा पैदा हो गया है.

लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी विधानसभा में पिछड़ने वाले कांग्रेसी विधायक

  • नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के विधानसभा से कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले 2661 वोटों से पीछे रही.
  • पुरोला विधायक राजकुमार के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस 7655 वोटों से पीछे रही.
  • केदारनाथ विधायक मनोज रावत की विधानसभा से कांग्रेस 21977 वोटों से पीछे रही.
  • धारचूला विधायक हरीश धामी के क्षेत्र से कांग्रेस 12266 वोटों से पीछे रही.
  • जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के विधायकी क्षेत्र से कांग्रेस 7944 वोटों से पीछे रही.
  • जसपुर से विधायक आदेश चौहान के क्षेत्र से कांग्रेस 5412 वोट पीछे रही.
  • रानीखेत से विधायक करन महारा के क्षेत्र से कांग्रेस 4981 वोट से पीछे रही.

वहीं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने विधायकी क्षेत्र से बढ़त बना के रखी

  • चकराता से विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह 4786 वोट से आगे रहे.
  • भगवानपुर से विधायक ममता राकेश 5193 वोट से आगे रहे.
  • पिरान कलियर से विधायक फुरकान अहमद 10159 वोट से आगे रहे.
  • मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन 8198 वोट से आगे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details