उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के साथ एग्जिट पोल पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत - उत्तराखंड का एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो गए है, इस एग्जिट पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत.

By

Published : May 19, 2019, 10:49 PM IST

Updated : May 20, 2019, 12:00 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव के विभिन्न एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. इन एग्जिट पोल के बाद ईटीवी भारत की टीम ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की.

देश में लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसके बाद अब देश की जनता को 23 मई का इंतजार है, जब मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. वहीं, कुछ एग्जिट पोल के सामने आने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की और प्रदेश के मुखिया से चुनावी परफॉर्मेंस जाननी चाही.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देश में मोदी नाम पर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आने वाली है. साथ ही उत्तराखंड में एक बार फिर 2014 वाले परफॉर्मेंस को दोहराने का भी दावा किया. साथ ही प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का परचम फैलाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मतदाताओं ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. उनका दावा है कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी इतिहास दोहराने वाली है. वहीं, केंद्र में भी भारी बहुमत के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी सत्तासीन होगी.

Last Updated : May 20, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details