उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मन की बात कार्यक्रम के लिए बीजेपी की विशेष तैयारी, अटल जी की जयंती पर भी खास प्रोग्राम - Mann Ki Baat program

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस और आगामी मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) को व्यापक रूप से करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम को बूथ लेवल पर करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 12:29 PM IST

मन की बात कार्यक्रम के लिए बीजेपी की विशेष तैयारी

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस और आगामी मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) को व्यापक रूप से करने के निर्देश दिए. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 15 जनवरी तक मंडल एवं 11 फरवरी तक शक्ति केंद्र तक की इकाइयों के गठन का लक्ष्य तय किया गया है.

पार्टी प्रदेश मुख्यालय से आयोजित वर्चुअली बैठक में बूथ एवं शक्ति केन्द्रों तक संगठन के गठन, पूर्व प्रधानमंत्री स्वं, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर भावी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी एवं जनता की दृष्टि से दोनों ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयोगवश एक ही दिन 25 दिसंबर को होने के कारण एक साथ प्रदेश के सभी बूथों पर जनसहभागिता से आयोजित किया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि अटल जी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं, विशेषकर अटल जी द्वारा शुरू की जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के विचारों को सुना जाए.
पढ़ें-अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार पहली बार सभी मन की बात कार्यक्रमों के आयोजनों की फोटो तत्काल मन की बात पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी. साथ ही सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारी विगत चुनावों में हारे गए बूथों पर इन कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे. भट्ट ने बताया कि जिलों एवं मोर्चों की प्रदेश टीमों की घोषणा के बाद आगामी 15 जनवरी तक सभी मंडलों की कार्यकारिणी का गठन करना. इसके लिए प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष 30 दिसंबर तक सभी मंडलों में प्रवास कर तीन तीन नामों का पैनल जिले को भेजेंगे.

उन्होंने कहा, पार्टी का अगला लक्ष्य है, मंडलों के बाद 11 फरवरी तक सभी शक्ति केंद्रों बूथों पर संगठन इकाई का गठन कर लिया जाए. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान मौजूद रहे. वर्चुवली इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया.

Last Updated : Dec 19, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details