देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस और आगामी मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) को व्यापक रूप से करने के निर्देश दिए. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 15 जनवरी तक मंडल एवं 11 फरवरी तक शक्ति केंद्र तक की इकाइयों के गठन का लक्ष्य तय किया गया है.
पार्टी प्रदेश मुख्यालय से आयोजित वर्चुअली बैठक में बूथ एवं शक्ति केन्द्रों तक संगठन के गठन, पूर्व प्रधानमंत्री स्वं, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर भावी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी एवं जनता की दृष्टि से दोनों ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयोगवश एक ही दिन 25 दिसंबर को होने के कारण एक साथ प्रदेश के सभी बूथों पर जनसहभागिता से आयोजित किया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि अटल जी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं, विशेषकर अटल जी द्वारा शुरू की जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के विचारों को सुना जाए.
पढ़ें-अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला