उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड में आज क्या होगा

देश और प्रदेश में आज की खास खबरों पर एक नजर

todays uttarakhand news
ताजा न्यूज

By

Published : Feb 28, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:54 AM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 296.07 किलोमीटर लंबी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
    देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.
  • सूबे में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस लगातार आक्रामक नजर आ रही है. इसी कड़ी में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. वहीं, कांग्रेस विधानसभा सत्र की समयावधि बढ़ाने को लेकर भी त्रिवेंद्र सरकार से नाराज चल रही है.
  • प्रसिद्ध चारधाम में शुमार यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खोले जाएंगे. ऐसे में यमुनोत्री धाम के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार की एक तकनीकी टीम जानकीचट्टी में बैठक करेगी साथ ही सौंदर्यीकरण कामों के लिए निरीक्षण करेगी.
  • पौड़ी विधानसभा में गढ़वाली परंपराओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आपसी मेल और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा. साथ ही गढ़वाली संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.
  • अल्मोड़ा में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें जनप्रतिनिधि अपनी समस्याओं को रखेंगे.
  • डोईवाला में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान फिर सड़कों पर उतरेंगे. इस दौरान वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details