उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण केस: अब SIS करेगी महेश नेगी दुष्कर्म केस की जांच - बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामला

इस मामले में दोनों ही पक्षों की तरफ से अभी तक सात तहरीर आ चुकी है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है. वहीं रेप पीड़िता ने भी डीआईजी जोशी को प्रार्थना पत्र लिखकर मामले की जांच कर रही महिला सब इंस्पेक्टर को बदलने की मांग की थी.

mla-mahesh-negi
अब SIS करेगी महेश नेगी दुष्कर्म केस की जांच

By

Published : Sep 7, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:02 PM IST

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म आरोप में दर्ज मुकदमे की जांच थाना नेहरू कॉलोनी से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड (SIS) शाखा को ट्रांसफर कर दी गई है. रेप पीड़िता ने इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखा था. जिसके बाद ये जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड को दी गई है.

देहरादून एसएसपी कार्यालय से संचालित होने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड शाखा अब इस दुष्कर्म मामले में जांच अलग से करेगी. बता दें कि विधायक और आरोपित महिला, दोनों ही पक्षों की ओर से देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा विधायक की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपित महिला सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में दर्ज है. जबकि दूसरा मुकदमा कोर्ट आदेश के बाद आरोपित महिला की शिकायत पर बीजेपी विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और 506 के तहत दर्ज है.

पढ़ें-ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: आरोपित महिला पर लगे गवाह को धमकाने के आरोप, MLA की पत्नी ने की शिकायत

ऐसे में दोनों की जांच आपस में उलझकर प्रभावित न हो, इसको लेकर सोमवार देर शाम देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा दुष्कर्म मुकदमे की जांच नेहरू कॉलोनी थाने से हटाकर एसएसपी कार्यालय से संचालित होने वाले स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details